कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

गाजीपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद गाजीपुर में कोविड अनुरूप व्यवहार, कोविड टीकाकरण एवं स्वच्छता विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, बैनर, स्टिकर, पंपलेट, हैंडबिल के माध्यम से लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार, कोविड टीकाकरण एवं स्वच्छता विषय पर जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक दल भोजपुरी एवं लोक सांस्कृतिक दल, गाजीपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कोरोना से बचने और स्वच्छता के संदेश दिए गए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कहा की देश के सभी वैज्ञानिक और शोध संस्थानों ने बताया है की यदि हम कोरोना वायरस के बचने के उपायों को नही अपनाएंगे तो निश्चित ही देश में जल्द तीसरी लहर आएगी, इसलिए सभी को मास्क पहनना चाहिए दो गज की दूरी बनानी होगी और नियमित तौर पर साबुन से अपने हाथ धुलने होंगे। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद के विकासखंड मोहम्मदाबाद के डा. एमए अंसारी इंटर कॉलेज में “कोविड अनुरूप व्यवहार और स्वच्छता” विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग द्वारा प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें “कोविड अनुरूप व्यवहार, कोविड टीकाकरण और स्वच्छता” विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गये और सही उत्तर देने वाले विजेता 25 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत प्रतिभागियों में अनुष्का, सिमरन, इरफान, शिवानी, रागिनी, अंकिता, श्रद्धा, श्रेया, रोशनी, शिरीन, उम्र, अनुष्का मिश्रा, समीरा परवीन, हुस्न आरा, अनुराधा, निशा, सत्यम, स्नेहा, विकास, दानिश राजा, डिंपल, अंचल, नगमा, प्रिया, सोना रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, विद्यालय के शिक्षक समरजीत दुबे, राजकुमार, सुजीत, विनय तिवारी, बिंदु, सोनी राय, दूरदर्शन के संवाददाता राम राय समेत स्थानीय ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *