चंदौली। नियामताबाद के बहादुरपुर गांव के अनूप कुमार सिंह को शुक्रवार को सीआरपीएफ के कोलकाता स्थित सेंट्रल जोन में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी नितिन अग्रवाल ने वीरता पदक दिया। बहादुरपुर गांव के बहादुर सीआरपीएफ जवान अनूप सिंह ने 19 जुलाई 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के बटपूरा गांव में आतंकियों के मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया था। तलाशी के दौरान उस आतंकी के पास से एके 47 एवम भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था। 2019 में ही वीरता पदक के लिए अनूप के नाम की संस्तुति की गई थी। फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ने मेडल देने की घोषणा की। कोरोना संक्रमण के चलते समारोह स्थगित हो गया। शुक्रवार को कोलकाता के सीआरपीएफ जोन में आयोजित समारोह में एडीजी नितिन अग्रवाल ने अनूप को वीरता पदक दिया। अनूप सिंह अभी चंदौली में ही सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात हैं। वीरता मेडल मिलने के बाद गांव में खुुुशी की लहर है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।