कोविड-19 टीकाकरण में सीएचसी मुहम्मदाबाद ने जनपद में बनाया प्रथम स्थान

ग़ाज़ीपुर। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जनपद के ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव पहुँच कर लोगों का टीकाकरण कर रही है तो वहीं कुछ लोग टीकाकरण कराने से परहेज भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुहम्मदाबाद इस टीकाकरण के महा अभियान में पहले पायदान पर चल रहा है, जहां पर अब तक 23,318 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 22,059 टीकाकरण के साथ दूसरे स्थान पर सैदपुर व 18,445 टीकाकरण के साथ तीसरे स्थान पर करण्डा सीएचसी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि अब तक पूरे जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से ऊपर व 18 से 44 वर्ष तक के करीब 3.22 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से 2.7 लाख लोगों को प्रथम डोज और 51,309 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। सीएचसी मुहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष राय ने बताया कि जनपद में जब से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ, तब से इस सीएचसी के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण भी शुरू हुआ है। इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर 11 टीमें गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण कर रही हैं और कोविड-19 की जांच भी की जा रही है। शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक और परामर्श दिया जा रहा है। इसके पश्चात एक जून से 18 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण शुरू होने पर युवाओं को टीकाकरण कराते देख 45 साल से अधिक के लोगों में भी जागरूकता आई। इसी जागरूकता की वजह से इस सीएचसी ने टीकाकरण अभियान में सफलता हासिल करते हुये अब तक 23,318 लोगों का टीकाकरण किया है, जिससे यह सीएचसी जनपद में प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि आगे भी इसी प्रयास के साथ कार्य किया जाएगा ताकि यह स्थान बरकरार रहे। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) संजीव कुमार ने बताया कि इसकी सफलता का श्रेय इस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता और एएनएम के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है जिन्होने इस कामयाबी में पूरा सहयोग किया। हम उम्मीद करते हैं कि यह सहयोग आगे भी बना रहेगा। उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक में 11 टीमें गांव-गांव जाकर 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण कर रही हैं। 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए ट्रामा सेंटर मुहम्मदाबाद के साथ महिला स्पेशल कैंप भी लगाया जा रहा है। अन्य ब्लॉकों में टीकाकरण की स्थिति इस प्रकार है- बाराचवर 16842 ,भदौरा 18107, बिरनो 14856, देवकली 18131, गोड़उर 16681, जखनिया 20527, कासिमाबाद 18445, मनिहारी 17457, मरदह 18180, सादात 15762, रेवतीपुर 16705, सुभाकरपुर 19122, जमानिया 17063, जिला अस्पताल 13196, जिला महिला अस्पताल 14236

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *