कौशल विकास में दक्ष होंगे माध्यमिक स्‍कूलों के बच्चे

अमेठी। माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। शासन का पत्र मिलने के बाद विभाग ने पहले चरण में पांच इंटर कॉलेजों का चयन कर सहमति पत्र भेज दिया है। विद्यार्थियों को आगामी शिक्षण सत्र से व्यावसायिक शिक्षा दी जा सके इसके लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। कवायद सफल हो सके इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों डीआईओएस को पत्र भेजकर स्कूलों को चिह्नित कर सहमति पत्र मांगा था। निदेशक का पत्र मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करते हुए उनके कौशल को विकसित करने के लिए पहले चरण में पांच इंटर कॉलेज (जीजीआईसी मुसाफिरखाना, जीजीआईसी गौरीगंज, जीआईसी इन्हौना, जीआईसी फुरसतगंज व जीआईसी टीकरमाफी) का चयन किया है। कॉलेज का चयन करने व प्रधानाचार्यों से कोर्स संचालन का सहमति पत्र लेने के बाद सहमति रिपोर्ट भी निदेशक को भेजी जा चुकी है। सहमति पत्र मिलने व भेजने के बाद डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने सभी कॉलेज प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर चिह्नित व्यावसायिक कोर्स का शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त करते हुए इसका प्रचार-प्रसार कराने की जिम्मेदारी दी है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में जीजीआईसी मुुसाफिरखाना में सिक्योरिटी व रिटेल, जीजीआईसी अमेठी में आईटी व रिटेल, जीआईसी इन्हौना में ऑटो मोबाइल व रिटेल तथा जीआईसी टीकरमाफी और फुरसतगंज में सिक्योरिटी व ऑटोमोबाइल व्यावसायिक कोर्स का शिक्षण कार्य होगा। इस कोर्स की पढ़ाई करने से बच्चों को रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *