गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार करने के लिए कार्ययोजना बनाई है। खेल सुविधाओं के विकास के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कार्ययोजना के तहत सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, हॉकी एस्ट्रोटर्फ, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल और बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण होगा। साथ ही 100 खिलाड़ियों को स्नातक स्तर पर महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ फेलोशिप प्रदान की जाएगी। फेलोशिप के तहत खिलाड़ियों के रहने, भोजन, निशुल्क प्रशिक्षण के साथ ट्यूशन फीस के खर्च का वहन भी विवि द्वारा किया जाएगा। सत्र 2021-22 की स्नातक प्रवेश परीक्षा से खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी। उनकी शारीरिक योग्यता, खेल कौशल और पूर्व खेल उपलब्धियों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। चयन के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया जाएगा। उनकी संस्तुति के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाएगा।