गोरखपुर। शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम हो रहा है। ऐसे में फाल्ट खोजने के लिए नई आधुनिक दो फाल्ट लोकेटर मशीन निगम खरीदेगा। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर प्रबंध निदेशक ने निगम के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर भेजने के लिए कहा है। दो फाल्ट लोकेटर मशीन होने से काम में सहूलियत होगी। अधीक्षण अभियंता शहरी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया जाएगा। निगम दो फाल्ट लोकेटर मशीन खरीदेगा। इसका प्रस्ताव बनाने का काम शुरू हो गया है। अत्याधुनिक फाल्ट लोकेटर मशीन भूमिगत केबल के फाल्ट को तत्काल खोज कर निर्धारित स्थान व प्वाइंट बता देगी। कर्मचारी मशीन द्वारा बताए लोकेशन पर खुदाई करके केबल की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर देंगे। दरअसल शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने रात 10 बजे बिजली अभियंताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से अंडरग्राउंड केबल बिछाने को लेकर चर्चा की। वे शनिवार को देवरिया सदर सांसद के पुत्र के ब्रम्हभोज में शामिल होने गोरखपुर के खजनी तहसील आए थे। एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों के साथ एमडी पूर्वांचल भी थे। उन्होंने पहले तो शहर में हो रहे अंडरग्राउंड केबल के काम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीधे गोरखपुर शहर को अत्याधुनिक तकनीक की दो फाल्ट लोटेकर मशीन जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां जहां भूमिगत केबल के काम हो रहे हैं, वहां फाल्ट लोकेटर मशीन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। एमडी विद्याभूषण ने मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा से अत्याधुनिक दो फाल्ट लोकेटर मशीन का प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है। अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि शहर में भूमिगत केबल बिछाने का काम हो रहा है। ऐसे में फाल्ट लोकेटर मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। एक मशीन बहुत पहले खरीदी गई थी। अब नई और कम वजन वाली फाल्ट लोकेटर मशीन बाजार में आ गई है। नेट के माध्यम से अलग अलग कंपनियों की मशीनें तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। मशीनों की सूची जल्द एमडी ऑफिस भेज दी जाएगी।