गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलेगी वरीयता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर इनके पहुंचने पर तत्काल टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। अब तक प्रदेश में एक करोड़ 63 लाख 87 हजार 699 महिलाओं का टीकाकरण हो चुका है। इस तरह कुल तीन करोड़ 82 लाख 99 हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें 60 लाख से अधिक ने दूसरी डोज ले ली है। जबकि मंगलवार पांच लाख 91 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ है। राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉ. अजय घई ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवतियों के टीकाकरण को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसमें गर्भवती के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक को सुरक्षित बताया गया है। गर्भावस्था में संक्रमण होने पर मां और बच्चे दोनों पर खतरा रहता है। ऐसे में गर्भवती को हर हाल में टीकाकरण कराने की सलाह दी जा रही है। गर्भावस्था में संक्रमित होने पर कई बार प्री मेच्योर प्रसव होने की आशंका रहती है। जबकि टीकाकरण करा लेने से यह समस्या दूर हो जाती है। जो महिलाएं कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं और प्रसव होने का समय नजदीक है, वे प्रसव के बाद टीकाकरण करा लें। उन्होंने बताया कि बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं टीकाकरण करा सकती हैं। इससे बच्चे पर किसी तरह की समस्या नहीं पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *