गोरखपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के बच्चे लगातार अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। पिछले चार वर्षों में गोरखपुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से कुल 148 विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप के लिए आयोजित परीक्षा की बाधा को पार किया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों को कक्षा नौवीं से बारहवीं की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में वर्ष 2018 में जहां चार विद्यार्थी सफल रहे थे। इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 35 हो गई है। इस तरह कुल आठ गुणा से अधिक सफल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। इसका श्रेय परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों को भी जाता है। क्योंकि उन्होंने स्कालरशिप की अहमियत बच्चों के साथ अभिभावकों को समझाई। प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए किया जाता है, ताकि उनकी पढ़ाई को पूरा करने में धन की कमी आड़े न आए। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सफल विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को विकास भवन में किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि के रूप सीडीओ सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाएंगे।