बड़ागांव। बड़ागांव क्षेत्र के बसनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। एयरपोर्ट से नजदीक होने के कारण यहां इमरजेंसी में यात्रियों का आगमन भी हो सकता है। इसलिए इस पीएचसी पर 20 बेड का आईसीयू बनाया जाएगा। सांसद ने बृहस्पतिवार को अपने गोद लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएचसी पर अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रभारी डॉ. शेर मोहम्मद से अस्पताल के लिए जरूरी उपकरणों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से बात कर अस्पताल में स्टॉफ की कमी दूर कराई जाएगी। सांसद ने कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की।