गोरखपुर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लास की होगी मानीटरिंग

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब ऑनलाइन क्लास की सख्ती से मॉनीटरिंग होगी। शिक्षकों को अनिवार्य रूप से अपनी कक्षाएं लेनी होंगी और पोर्टल पर अध्यापन कार्य का हिसाब भी देना पड़ेगा। विश्वविद्यालय इसके लिए ऑनलाइन क्लास मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित कर रहा है। इस सिस्टम के जरिये शिक्षकों द्वारा ली जा रही ऑनलाइन क्लास की मॉनिटरिंग की जाएगी। अगर कहीं लापरवाही मिली तो संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए पोर्टल विकसित कर रहा है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लिंक रहेगा। शिक्षकों को इस पोर्टल पर एक दिन पहले कक्षा की जानकारी देनी होगी और अगले दिन कक्षा लिए जाने के बारे में बताना होगा। वह ऑडियो-वीडियो किसी रूप में हो सकता है। जो शिक्षक ऑडियो-वीडियो का साक्ष्य नहीं दे सकेंगे उन्हें इसे लिखित रूप में देना होगा। शिक्षकों को उनके द्वारा ली गई क्लास की जानकारी पोर्टल पर प्रतिदिन अपडेट करनी होगी। अगले दिन किया गया अपडेट मान्य नहीं होगा। विश्वविद्यालय का तकनीक सेल इस व्यवस्था पर नजर रखेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन संशोधित समय सारिणी के मुताबिक जुलाई से ऑनलाइन क्लास शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके पहले मॉनीटरिंग सिस्टम को पूरी तरह से विकसित किया जाएगा। इस संबंध में कमेटी का गठन कर लिया गया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो सके इसके लिए ऑनलाइन मॉनटरिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है। इसके जरिये शिक्षकों द्वारा ली जाने वाली ऑनलाइन क्लास पर नजर रखी जाएगी। जुलाई से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है, उससे पहले इस व्यवस्था को बना लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *