प्रयागराज। पिछले पांच वर्ष से ग्रुप डी से ग्रुप सी में आने की राह ताक रहे रेलकर्मियों का इंतजार खत्म हुआ। रेलवे द्वारा ली जाने वाली विभागीय परीक्षा की रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ने तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अगले माह चार से छह अगस्त के बीच होगी। इस परीक्षा में उत्तर मध्य रेलवे और डीजल लोकोमोटिव वर्कशॉप ( अब बीएलडब्ल्यू) के तकरीबन 28 हजार ग्रुप डी रेलकर्मी शिरकत करेंगे। सामान्य विभाग प्रतियोगी परीक्षा (जीडीसीई) के तहत विभिन्न श्रेणी के कुल 329 पदों पर आरआरसी द्वारा यह परीक्षा ली जाएगी। अन्य भर्ती परीक्षाओं की तरह यह परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। इसके पूर्व ग्रुप डी से ग्रुप सी में आने के लिए जीडीसीई परीक्षा वर्ष 2016 में हुई थी। अब पांच वर्ष बाद यह परीक्षा एक बार फिर से होने जा रही है। इसके लिए आवेदन पिछले वित्तीय वर्ष में ही मांग लिए गए थे। हजारों की संख्या में आए आवेदन की स्क्रीनिंग करने के बाद आरआरसी प्रयागराज ने 28 हजार रेलकर्मियों को परीक्षा में बैठने के योग्य पाया। पहले यह परीक्षा आठ, नौ और 16 मई को होनी थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर की वजह से इसे तब टाल दिया गया था। अब परीक्षा की नई तिथि आरआरसी प्रयागराज ने जारी की है। ग्रुप डी के हजारों रेलकर्मियों के इस परीक्षा में शामिल होने की वजह से परीक्षा चार से छह अगस्त के बीच प्रयागराज, झांसी, आगरा, कानपुर, ग्वालियर, मथुरा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में होगी। पहली पॉली सुबह 09 से 10.30 बजे, दूसरी पॉली दिन में 12 बजे से 1.30 बजे और तीसरी पॉली में परीक्षा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक होगी। आरआरसी प्रयागराज के चेयरमैन अतुल मिश्र के मुताबिक परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जल्द ही परीक्षा के लिए कॉल लेटर आरआरसी की अधिकृत वेबसाइट पर लोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के सारे नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उस संबंध में कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी मॉक टेस्ट की सुविधा भी आरआरसी की वेबसाइट से ले सकते हैं। वह लॉगिन कर परीक्षा का पूर्वाभ्यास कर सकते हैं।