प्रयागराज। मौसमी उठापटक के बीच मंगलवार को सूरज के तेवर तीखे रहे। बादलों का गुमान तोड़कर सूरज ऐसा चमका कि कड़क धूप परेशानी का कारण बन गई। 48 घंटे में ही अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री चढ़ गया। मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक बुधवार को धूप-छांव का मौसम बना रहेगा। मानसूनी चक्रवाती हवाओं का साथ मिला तो अचानक बारिश के आसार हैं। बूंदाबांदी दिन में कई बार हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 48 घंटे में 30 डिग्री से बढ़ते क्रम में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान मामूली अंतर के साथ 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी का स्तर असंतुलित रहा। अधिकतम आर्द्रता 68 और न्यूनतम 63 प्रतिशत रही। कड़क धूप से अचानक बढ़ी गर्मी से लोग परेशान रहे। उमस हावी रहने से लगातार निकल रहा पसीना लोगों की सेहत पर भारी पड़ा। चिपचिपी गर्मी ऐसे रही कि बाहर निकले लोगों के हलक सूख गए। लोग ने बेचैनी और सिर चकराने की भी शिकायत की। गर्मी ऐसी रही कि कूलर और पंखे की हवा बेकार रही। सिर्फ एसी ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों में मौसम में उतारचढ़ाव बना रहेगा। इस बीच कभी धूप होगी तो कभी बादलों की आवाजाही से छांव रहेगी। इस दौरान उमस हावी रहेगी। बीच-बीच में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं अचानक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक वातावरण में नमी का स्तर उच्चतम है। हवाएं भी सक्रिय हो रही हैं। मानसून की बारिश अचानक सराबोर करेगी। बुधवार को बारिश होने के पूरे आसार हैं। बादलों में भटकाव है, इसलिए धूप-छांव का मौसम रहेगा।