चक्रवाती हवा से आज और कल हल्की बारिश की है संभावना: माैसम विभाग

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कई दिनों से रुक-रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरुवार को मौसम कुछ साफ रहा। लोकिन शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए। ऐसे में अगले दो दिन फिर बारिश के आसार हैं। तापमान में भी थोड़ी कमी आने से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। पूर्वांचल के करीब 75 प्रतिशत इलाकों में 20 से 25 मिलीमीटर बारिश की संभावना है। पिछले तीन दिनों से जारी बारिश गुरुवार को हल्की हो गई। पूरे दिन बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बीच-बीच में सूरज भी निकलता रहा। जिससे अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक मात्र 3.1 मिलीमीटर बारिश हुई। गोरखपुर एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का कहना है कि राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही ट्रफ लाइन थोड़ी कमजोर हो गई है। इस वजह से गुरुवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। इस वजह से गोरखपुर एवं आसपास के इलाकों में शुक्रवार यानी आज और शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *