मेरठ। कोरोना महामारी के कारण मुंबई से अपने पैतृक आवास मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में रह रहे बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने मुलाकात की। एसडीएम ने नवाजुद्दीन से कहा कि वे जनता से कोविड का टीका लगवाने की अपील करें। जिस पर नवाजुद्दीन ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही जनता से अपील का ऑडियो या वीडियो जारी करेंगे। कोरोना महामारी के दूसरे चरण में कोरोना कर्फ्यू लगते ही कस्बा निवासी बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोविड-19 का टेस्ट करवाने के बाद अपने पैतृक आवास पर बुढ़ाना आ गए थे। गुरुवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार अम्बष्ट और तहसीलदार जयेंद्र सिंह बॉलीवुड अभिनेता से मिलने उनके पैतृक आवास पर पहुंचे। नवाजुद्दीन ने बताया कि वे तथा उनका परिवार शत प्रतिशत सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि वे देश की जनता से अधिक से अधिक कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील करें। इस संबंध में अधिकारियों ने जनता के लिए अपील का ऑडियो या वीडियो जारी करने के लिए भी निवेदन किया। जिस पर नवाजुद्दीन ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस संबंध में जल्दी ही जनता से अपील का ऑडियो या वीडियो जारी करेंगे।