जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया सुरक्षित मातृत्व अभियान

गाजीपुर। सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं और आने वाला उनका शिशु स्वस्थ हो। इसी उद्देश्य को लेकर कर प्रत्येक माह की 9 तारीख को पूरे जनपद में मनाया जाता है। जो 9 जून को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया। जहां पर भारी संख्या में गर्भवती महिलाएं अपनी जांच करानेेे के लिए पहुंची और उनका स्वास्थ्यय केंद्र निशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर कुल 117 महिलाओं का जांच किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय नेे बताया की मोहम्दाबाद स्वास्थ केंद्र कोविड-19 मरीजों के लिए एल-2 अस्पताल में शुमार था। लेकिन शासन का निर्देश आने के बाद नॉन कोविड गतिविधिया भी शुरू हो चुकी है। जिसके क्रम में यह कार्यक्रम उन सभी गर्भवती महिलाओं को लक्षित करता है जो गर्भावस्था के 2 और 3 ट्राइमेस्टर में हैं। पीएमएसएमए योजना के तहत, सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र हर महीने की नौ तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की निशुल्क चिकित्सा जांच करेंगे। इसी क्रम में उनके स्वास्थ केंद्र पर डॉ आकाश यादव के द्वारा आई हुुुई महिलाओं की जांच एवं उचित परामर्श दिया गया। बताया की आम तौर पर, जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि बुधवाार को आई हुई महिलाओं में 50 महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड, 84 का हीमोग्लोबिन जांच, 28 की एचआईवी जांच, 17 महिलाओंं की सिफलिस जांच की गई। इस दौरान आई हुई सभी महिलाओंं का वजन एवं बीपी जांच भी किया गया। इस जांच के दौरान 7 हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाएं भी चिन्हित हुई। जिन्हे उचित परामर्श व निशुल्क औषधि दी गई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ जीवन प्रदान किया जाएगा। मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के मुद्दों/रोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बच्चे के स्वस्थ जीवन और सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित किया जाएगा। यह योजना केवल गर्भवती महिलाओं के लिए लागू है। हर महीने की 9 तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच होगी। इस योजना के तहत सभी प्रकार की चिकित्सा जांच पूरी तरह से मुफ्त हैं। टेस्ट चिकित्सा केन्द्रों, सरकारी और निजी अस्पतालों और देश भर के निजी क्लीनिक में लिए जायेंगे। महिलाओं को उनके स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर अलग चिह्नित किया जाएगा जिससे डॉक्टर आसानी से समस्या का पता लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *