आगरा। चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने की चाहत महताब बाग के पीछे बने ताज व्यू प्वाइंट से पूरी की जा सकती है। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शहर के पर्यटन संगठनों को मंगलवार रात महताब बाग व्यू प्वाइंट पर आमंत्रित करके इसके प्रचार प्रसार और विजिट के दौरान की व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए सुझाव मांगे। पर्यटन उद्यमियों ने व्यू प्वाइंट पर चाय कॉफी की चुस्कियों के साथ दीदार की सुविधा और बेंच, पार्किंग, टॉयलेट की समस्या बताकर उन्हें दूर करने के सुझाव दिए, जिस पर एडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए व्यू प्वाइंट को तैयार किया जाए। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही पर्यटक चांदनी रात में ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। मंगलवार रात नौ बजे एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने पर्यटन उद्यमियों को महताब बाग के पीछे व्यू प्वाइंट पर आमंत्रित किया। उनसे नाइट व्यू और दिन में ताज के दीदार के समय आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सुझाव मांगे। गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक दान ने एडीए उपाध्यक्ष से कहा कि व्यू प्वाइंट के पास मोबाइल टॉयलेट होने चाहिए। एडीए उपाध्यक्ष ने पुरुष पर्यटकों के लिए दो और महिलाओं के लिए दो टॉयलेट रखने को कहा। पर्यटन उद्यमियों ने कहा कि पानी और चाय, कॉफी का स्टाल होना चाहिए ताकि पर्यटक दीदार के साथ ही चाय कॉफी की चुस्कियां ले सकें। इस दौरान टूरिज्म गिल्ड के राजेश शर्मा, यूपी गाइड एसो. से दीपक दान, होटल उद्योग से प्रहलाद कक्कड़ समेत पर्यटन संगठनों के 30 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। महताब बाग के पीछे आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा बनाए गए ताज व्यू प्वाइंट का प्रचार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 और यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजाओं पर किया जाएगा। एडीए ने एएसआई के नाइट व्यू के बंद होने का फायदा उठाते हुए यह पहल की है।