आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के मंदुरी हवाई अड्डे को अंतिम रूप देने के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बाधक बन रहे पेड़ों के काटे जाने पर संतोष जताया। साथ ही उड़ान में बाधक बनने वाले दो विद्युत पोलों को हटाने का निर्देश दिया। इस पर एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने विद्युत विभाग को पोल को हटाकर अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने को कहा। आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है। उड़ान के लिए बाधाओं को चिन्हित करने और अन्य कार्यों की जांच के लिए मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट प्राधिकरण की टीम जनपद पहुंची। जांच दल ने एयरपोर्ट की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर की। टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लखनऊ और नई दिल्ली के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल रहे।