लखनऊ। ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इससे समय पर इलाज शुरू हो जाने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। गत एक सप्ताह में ब्लैक फंगस से हुई मौत के मुकाबले इसे मात देने वालों का आंकड़ा चार गुना है। चिकित्सकों के अनुसार अब पहले के मुकाबले केस भी काफी कम हो गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इसके केस और भी कम हो जाएंगे। लखनऊ में मई में जब कोरोना संक्रमण के केस थोड़े कम हुए थे उसी समय ब्लैक फंगस ने जोर पकड़ा और कई मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसमें आंख और जबड़े गंवाने वाले मरीजों की संख्या भी काफी रही। अब कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस के मामलों में भी कमी आ रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लैक फंगस होने के बावजूद मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में लखनऊ में ब्लैक फंगस के 60 मरीज मिले। इनमें सात मरीजों की मौत भी हुई, लेकिन इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 29 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इससे मरीजों में फंगस को लेकर डर थोड़ा कम हुआ है और डॉक्टरों ने भी राहत की सांस ली है।