गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सपना सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुबह दस बजे के बाद से ही जिला पंचायत सभागार में पंचायत सदस्यों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। करीब 12 बजे जिलाधिकारी एमपी सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत सदस्यों को सत्यनिष्ठ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके जिला पंचायत सपना सिंह ने कहा कि कहा कि मैं सभी पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपना मत देकर मुझे जीत का सेहरा पहनाया। मैं आपको को पूर्ण रूप से भरोसा दिलाती हूं कि आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगी। जिस तरह से एक नए सोच के आधार पर जिला पंचायत का गठन हुआ है, उसी नए सोच के आधार पर आप लोगों के सहयोग से जिले को एक नया स्वरूप देने का प्रयास करुंगी। जिले का सर्वांगीण विकास हो, सबको अच्छे दिन का एहसास हो, यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में विकास को लेकर लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है, उस भरोसे को आप सबका साथ, आप सबका विकास लेकर पूरा करने का प्रयास करुंगी। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, डा. मुकेश सिंह, जिला पंचायत के पति पंकज सिंह चंचल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विजेंद्र राय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शकर सिंह, शैलेंद्र सिंह, मोहित श्रीवास्तव, बाबी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।