सोनभद्र। सोनभद्र में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दल (एस) ने शुक्रवार की देर रात प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। सिरसिया ठकुराई वार्ड से नवनिर्वाचित राधिका पटेल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। राधिका भाजपा और अपना दल गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार हैं। देर रात नाम की घोषणा होते ही राधिका समर्थकों ने सर्किट हाउस के बाहर खुशी का इजहार किया। राधिका कल नामांकन पत्र जमा करेंगी। भाजपा ने सोनभद्र और जौनपुर जिले की सीट सहयोगी दल अपना दल एस को दी है। अपना दल एस की ओर से शुक्रवार की दोपहर में ही प्रत्याशी की घोषणा की जानी थी। पार्टी के पदाधिकारी सर्किट हाउस भी पहुंच गए थे। ऐन वक्त पर नाम के चयन को लेकर पेंच फंस गया। दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के बगावती तेवर अपनाने और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इं रमेश पटेल की पत्नी रितु का नाम आने के बाद मामला उलझ गया। विधायक बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्हें मनाने और एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश देर रात तक चलती रही। रात करीब 10 बजे रमेश सिंह की पत्नी रितु को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाने की अफवाह उड़ी। समर्थकों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने इसका खंडन किया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मंत्रणा के बाद रात करीब सवा 11 बजे अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल के नाम का एलान किया।