गाजीपुर। आज जिला पंचायत अध्यक्ष सामान्य महिला सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रकिया की जायेंगी। यह प्राक्रिया जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जारी है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सामान्य नामांकन प्रक्रिया के लिए तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी के साथ नामंकन स्थल तक दो और लोगों को जाने की अनुमति है। उन्होंने ने बताया कि तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में सीओ स्तर के अधिकारी लगे हुए है। साथ ही सुरक्षा घेरा के अंदर आने वाले लोगों की तलाशी भी ली जा रही है। बता दें कि काफी रस्सा कस्सी के बाद सैदपुर प्रथम से जीती हुई निर्दल प्रत्याशी सपना सिंह के बीजेपी में शामिल होते ही बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए नाम फाइनल कर दिया। अब बीजेपी से सपना सिंह प्रत्याशी है। वहीं सपा ने जिलापंचायत अध्यक्ष सामान्य महिला सीट से ज़मानियाँ क्षेत्र से जीत कर आई कुसुमलता यादव जो पिछड़े वर्ग से आती हैं, उनको प्रत्याशी घोषित कर रखा है। बसपा ने अभी तक पत्ता नहीं खोला है, सूत्रों की मानें तो बसपा के पास कुल एक दर्जन वोटर हैं और माना जा रहा है कि उनसे यह दोनों ही प्रत्याशी सम्पर्क में हैं। चूंकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। कुल 67 सीटों में से भाजपा के पास छह सदस्य हैं। सपा के पास 13 व बसपा के पास लगभग 10 जिला पंचायत सदस्य हैं। बाकी या तो दलों के बागी हैं या फिर निर्दल सदस्य है। दोनों ही दलों के पास 34 का जादुई आंकड़ा नहीं है। अब भाजपा व सपा के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ पर फाइनल मुहर की जुगत शुरू हो गई है। 40 सीटों पर राजनीतिक दलों के समर्थित व निर्दल उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट है। अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए जोर आजमाइश अंतिम दौर में हैं। चुनाव में अप्रत्याशित हार मिलने के बाद भी भाजपा के लोग अपना अध्यक्ष बनाने के लिए गुणा-भाग कर रहे थे।