जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोविड-19 का वैक्सीनेशन लगवाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

गाजीपुर। शासन के आदेशानुसार 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने का निर्देश प्राप्त होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग विभागों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न स्थान निर्धारित किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए बालेश्वर पांडेय छावनी लाइन बीआरसी सदर के बगल में स्थान जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को श्री बालेश्वर पांडेय छावनी लाइन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा कोविड-19 का वैक्सीनेशन लगवाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी बेसिक शिक्षकों का टीकाकरण करवाना प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश में जनपद के समस्त शिक्षक जिनकी आयु वर्ग 18 वर्ष से 45 वर्ष तक एवं उसके ऊपर की विकास खंडवार सूची तैयार कर ली गई है। समस्त शिक्षक अपना-अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करते हुए अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारी से समन्‍वय स्थापित करते हुए निर्धारित तिथियों में निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर टीकाकरण करवाएंगे। आज दिनांक 1 जून 2021 को 50 लोगों का टीकाकरण कराया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *