सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के युवक की एक हादसे में मौत हो गई। युवक शहर में कुछ सामान खरीदने के लिए आ रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को सूचना दी। हादसा सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे पर मंगलवार की सुबह हुआ।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) जिले के बलंगी क्षेत्र के बैढ़न निवासी संतलाल कनौजिया पुत्र रामप्यारे कनौजिया मंगलवार की सुबह से आ रहे थे। उनके साथ उनके गांव का मित्र संतोष प्रजापति भी था। दोनों लोग बाइक पर सवार थे। वह सामान खरीदने के लिए सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे। इस दौरान तुर्रा चौराहे पर एक वाहन को पास करते समय सामने से अचानक डीजल का टैंकर आ गया। जिसमें बाइक और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दौरान संतलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दोस्त घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।