ट्रक से टकराई मजदूरों से भरी मिनी बस, 13 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे शाहजहांपुर-हरदोई मार्ग पर आरसी मिशन थाना क्षेत्र के गांव गुवांरी के पास बिहार से हरियाणा जा रही मजदूरों से भरी मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भिजवाया है। तीन की हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज चल रहा है और अन्य 10 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। निजी बस मजदूरों को लेकर गुरुवार को बिहार से हरियाणा के जमुनानगर जा रही थी। बस में 18 मजदूर सवार थे। शाहजहांपुर-हरदोई मार्ग पर थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में गांव गुवांरी के पास सुबह साढ़े सात बजे भारी बारिश के चलते चालक संतुलन खो बैठा और मिनी बस खड़े ट्रक से जा टकराई।  हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन सोमप्रकाश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकलवाया और राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। दुर्घटना में घायल हरियाणा निवासी अमित और बहेता सैदपुर, बिहार निवासी सियाराम (26), अनिल (30), सोनू मंडल (25), सुनील महतो (28), आकाश (27), पंकज (23), दिनेश ठाकुर (35), अमर पासवान (32), रामबाबू (29), जयप्रकाश (40) समस्त निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, धर्मेंद्र (28), चंद्रिका प्रसाद (31) और पंकज को हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया गया है। प्राथमिक उपचार पाए मजदूरों को पुलिस ने अन्य बसों से रवाना करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *