आगरा। इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास रहनकला यमुना के पुल के ऊपर देर रात को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें चार युवकों की मोके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल गाड़ी में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और जानकारी दी कि चार लोगों की की मौत हो गईतथा दो लोग घायल हो गए। कार टोल से आगरा की ओर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल वॉटर वर्क्स में भर्ती कराया गया है।