आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 95वां स्थापना दिवस एक जुलाई को खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में मनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में आने के लिए उन्होंने सहमति दे दी है। शुक्रवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की संबंध में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल की अध्यक्षता में बृहस्पति भवन में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जेपी सभागार में एक कुर्सी छोड़कर लोगों को बैठाया जाएगा। दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुलपति के विश्वविद्यालय में 16 माह के कार्यकाल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाएगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) की नींव वर्ष 1927 में रखी गई। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि भरतपुर हाउस के एक भवन में इसकी शुरूआत हुई थी। उस समय विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 कॉलेज थे। अब संख्या 1100 के करीब है। पहला आवासीय संस्थान वर्ष 1953 में कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी एवं भाषा विज्ञान विद्यापीठ स्थापित हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस कार्यक्रम में युवोत्सव के विजेताओं को चल वैजयंती दिए जाने की भी योजना बनाई जा रही है। प्रति वर्ष युवोत्सव की चार प्रतियोगिताओं के विजेता को दीक्षांत समारोह में चल वैजयंती दी जाती है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया सका।