लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड 19 के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस की आशंका को देखते हुए केजीएमयू में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी गई है। जबकि वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर में इसके लिए तैयारी चल रही है।
प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलने के बाद यहां भी अलर्ट कर दिया गया है। दूसरे प्रदेश से आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है। यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी मरीज के पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया जाए। इसी तरह दूसरे प्रदेश से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी है। डेल्टा प्लस का पता लगाने के लिए शनिवार को केजीएमयू में जीनोम सिक्वेंसिंग की लैब शुरू की गई है। पहले दिन 100 सैंपल की जांच की गई। यहां प्रतिदिन सैंपल की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसी तरह मुख्यमंत्री ने वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर के चिकित्सा संस्थानों में जीनोम सिक्वेंसिंग जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वहां सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है। अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी ऐसी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी चिकित्सा संस्थानों में भी जीनोम से जुड़ी जांच सुविधा बढ़ाने में सहयोग लेने की तैयारी है।