तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से है तैयार: सीएम योगी

बलिया। बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से डरने की जरूरत नहीं है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। 26 जून से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे, दवा वितरण और जांच कराई जाएगी। ताकि कोरोना के साथ संक्रामक बीमारियों से भी निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा गेहूं की खरीद की गई है। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के कुछ प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस पर कार्य कराया जाएगा। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले कहा जा रहा था कोरोना अनियंत्रित हो जाएगा, यहां कोरोना पूरी तरह नियंत्रित है। सरकार, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वारियर्स, स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त प्रयास से बेहतर परिणाम मिले हैं। आज प्रदेश में पॉजीटिव केस 300 से नीचे आए हैं। प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा जांचें हो रही हैं। बलिया प्रदेश का कोने का जनपद है। यह तीन ओर से बिहार से घिरा है। यहां के बारे में चिंता लगी रहती थी। एक समय बलिया की पॉजिटीविटी रेट 30 फीसदी पहुंच गई थी। संयुक्त प्रयास से ये 0.001 फीसद पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *