दो सेतु परियोजनाओं को कैबिनेट से मिली मंजूरी

प्रयागराज। बम्हरौली एयरपोर्ट के अलावा झलवा में प्रस्तावित विधि विश्वविद्यालय और न्याय ग्राम की राह अब आसान हो जाएगी। सोमवार कोक फ्लाईओवर और एक आरओबी बनाया जाएगा। इसके लिए 284 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इन पुलों के निर्माण कैबिनेट की ओर से चौफटका पर दो सेतु परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद शहर के पश्चिमी इलाके के विकास को गति मिल गई है। इसमें ए के बाद जीटी रोड से एयरपोर्ट सीधा जुड़ जाएगा। बहुप्रतीक्षित चौफटका सेतु परियोजना के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सिविल लाइंस से बम्हरौली एयरपोर्ट की दूरी घटाने के लिए महिलाग्राम से शुरू होकर कालिंदीपुरम तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इस फ्लाईओवर की डिजाइन तैयार कर ली गई है। यह फ्लाईओवर महिलाग्राम इंटर कॉलेज के बगल से होकर सूबेदारगंज स्टेशन के ऊपर से गुजरेगा। इसकी लंबाई 1650 मीटर होगी। डिजाइन के मुताबिक फोर लेन का बनने वाला यह फ्लाईओवर रेलवे कॉलोनी के ऊपर से होकर कालिंदीपुरम एडीए कॉलोनी में जागृति चौराहे के पास उतरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *