सर्पदंश से युवक की मौत…

गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में सोमवार की देर शाम खेत में काम करते समय एक युवक को सर्प ने डंस लिया। परिजन पहले झाड़-फूंक कराने के बाद अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी नंदलाल राजभर (40) देर शाम अपने खेत पर गया था। वह भुट्टा की तोड़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डंस लिया। उसकी सर्प पर नजर पड़ते ही नंदलाल चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंच गए। आनन-फानन में परिजन उसे अमवा के सती माई ले गए। जहां कोई फायदा न होता देख परिजन उसे मऊ अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। पत्नी इसरावती सहित लड़के संतोष, पप्पू, राजा, रेखा, गुड्डू चीख-पुकार करने लगे। ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान, लेखपाल जोखन राम, भाजपा नेता अशोक यादव, सुरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मुआवजा के लिए शव लेकर थाना पर पहुंचे। जहां लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *