गोरखपुर। नए साल पर शहरवासियों को शहर के दूसरे बड़े अति आधुनिक सुविधाओं वाले प्रेक्षागृह का तोहफा मिल जाएगा। रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के पीछे 500 लोगों की क्षमता वाले इस प्रेक्षागृह का भवन तैयार हो गया है, अब सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। रेल प्रशासन ने 31 दिसंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।
रेलवे की ओर से वर्ष भर में कई बड़े सांस्कृतिक आयोजन कराए जाते हैं। इसमें रेलवे स्काउट एंड गाइड का महाशिवराग्नि कार्यक्रम प्रमुख है। इसके अलावा, रेलवे के रंगमंच कलाकारों की टीम को प्रैक्टिस करने के लिए कोई जगह नहीं है। बड़े आयोजन सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ही कराने पड़ते हैं। खुले में आयोजन कराने पर साज-सज्जा, पंडाल, कुर्सी आदि की व्यवस्था में भी काफी खर्च होता है। प्रेक्षागृह बन जाने से कलाकारों को काफी सहूलियत होगी और रेलवे के धन की भी बचत होगी। भविष्य में प्रेक्षागृह को सांस्कृतिक आयोजनों के लिए किराए पर भी देने की योजना है। इससे रेलवे प्रशासन की अतिरिक्त आय भी होगी, इससे मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।