लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ड्रग विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में सराय मोड़ पर एक घर में नकली दवाइयां ब्रांडेड कपंनियों के नाम से पैक की जा रही थी। सिंघावली अहीर थाना पुलिस के साथ ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई में ग्लैक्सो व जोनसन कंपनी की नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। मौके से दवा की पैकिंग मशीन, प्रिंटिंड फॉयल सीज की गई हैं। वहीं मशीन ऑपरेटर सुरेंद्र पुत्र रंजीत निवासी बालैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मकान मालिक गफ्फार पुत्र हारून निवासी सिंघावली अहीर फरार हो गया है। आरोपी गफ्फार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, शामली व आसपास के जनपदों में इन दवाओं की सप्लाई की जाती थी। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर से गोलियां खरीदकर बागपत में पैकिंग की जा रही थी।
आरोपी सुरेंद्र से पूछताछ के बाद मुजफ्फरनगर ड्रग विभाग भी मामले की छानबीन में जुट गया है। दोनों दवाओं के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं आरोपी से पूछताछ में मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर के मेडिकल स्टोर व दवा फैक्टरी के नाम सामने आए हैं। अब इनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।