गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि दिनांक 27 फरवरी 2018 द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क ‘ओ’ लेवल एवं सी.सी.सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना जनपद में संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होगें एवं उनकी वार्षिक आय रू. 1,00,000 (धनराशि रू. एक लाख) से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के
प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 11 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि इच्छुक पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र
आनलाईन वेबसाईट पर www.obccomputertraining.upsdc.gov.in अथवा backwardwelfareup.in पर दिनांक 11 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है, हाईस्कूल एवं
इण्टरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति) स्वप्रमाणित करते हुए, उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विलम्बतम् दिनांक 25 जुलाई 2021 तक सायं 5:00 बजे तक जमा किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियों की शुद्धता का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आवेदक का होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर में सम्पर्क करें।