पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से जारी रहेगी युवाओं की भर्ती: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तेजी से आगे बढ़ाया जाए। यह कार्यवाही पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जाए। मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि कोरोना कालखण्ड में कोविड-19 पर सभी के सहयोग से नियंत्रण पाने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक विकास की गतिविधियों को संचालित किया गया है। प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत पिछले चार वर्षों में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं। सभी चयन परीक्षाओं में नियमों का पूर्ण पालन करते हुए योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की गई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, नौजवानों आदि के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मिशन रोजगार के तहत अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ा गया है। आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए समाज के गरीब और वंचित वर्गों के लोगों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड काल में विभिन्न भर्ती आयोगों व संस्थाओं द्वारा की गई भर्तियों का विस्तार से उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *