जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दर्दनाक हादसे में एक मासूम और किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। हादसा जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना दादरा गांव के पास हुआ है। जहां पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई है। मौके पर ही सत्या(3) और निशा(16) की मौत हो गई है। भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के संतारापुर गांव निवासी प्रकाश यादव बाइक से अपने बेटे सत्या, पत्नी ललिता यादव के अलावा चचेरी साली निशा के साथ जौनपुर के चौकियां धाम से दर्शन करके वापस ससुराल लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें सत्या और निशा की मौत हो गई। जबकि दंपती घायल हो गए हैं। पुलिस ने पिकअप को पकड़ लिया है, जबकि चालक मौके से फरार है।