गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित 30 जुलाई का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। पीएम मोदी अब मेडिकल कॉलेज के नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण और मान्यता मिलने के बाद इसका लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सिद्धार्थनगर समेत राज्य के नौ नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इसी सत्र से प्रारंभ हो जाएगी। इन मेडिकल कॉलेजों का नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की तरफ से निरीक्षण होना है। एनएमसी से मान्यता मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से इनको जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के पांच वर्ष पूरे होने तक प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो जाएंगे। सिद्धार्थनगर में अक्टूर तक मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। 300 बेड तैयार है और 100 छात्रों की पढ़ाई शुरू होगी। कहा कि प्रदेश के नौ जनपदों में नौ नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होना है। इंडियन मेडिकल काउंसिल टीम के निरीक्षण के बाद पीएम मोदी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2016 तक करीब 70 सालों में यूपी में सिर्फ 16 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे, जबकि 2017 से अबतक सिर्फ साढ़े चार सालों में कुल 32 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गए हैं या निर्माणाधीन हैं। अयोध्या, बस्ती समेत आठ नए मेडिकल कॉलेज गत वर्ष से क्रियाशील हो गए हैं जबकि सिद्धार्थनगर, देवरिया समेत नौ नए मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ हम इस सत्र में करने जा रहे हैं।