पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 50 लाख रूपए की जब्त हुई स्प्रिट, चार गिरफ्तार

बलिया। शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलिया की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम अमृतपाली स्थित सरकारी बीयर की दुकान के पीछे हाते में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से 14 ड्रम में 2800 लीटर स्प्रिट बरामद किया। साथ ही सहरसपाली स्थित मकान से छह ड्रम में कुल 1200 लीटर स्प्रिट बरामद किया। इसके अलावा 51 पेटी निर्मित अपमिश्रित शराब, 56 पेटी होम्योपैथिक केमिकल, 120 लीटर लाल केमिकल, 06 जार में अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण, प्लास्टिक की खाली शीशी, शीशी पर लगाने वाला दो बंडल रैपर, एक पैकेट ढक्कन बरामद किया। जबकि मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को चालान कर दिया। जब्त की गई स्प्रिट की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता मनोज चौरसिया पुत्र इंद्रदेव निवासी अमृतपाली थाना कोतवाली, दीपक पासी पुत्र बालाजी पासी निवासी जलालपुर कृष्णा टॉकिज थाना कोतवाली, आदित्य कुमार गोंड पुत्र रामअवध निवासी ग्राम मिड्ढा अमवा थाना सुखपुरा, सतीश कुमार वर्मा पुत्र रवींद्र प्रसाद वर्मा निवासी आर्य समाज रोड थाना कोतवाली बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 10 हजार रूपया पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *