गाजीपुर। गहमर कोतवाली के बारा चौकी पुलिस ने बीती देर शाम एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गहमर कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था की दृष्टि से बारा चौकी प्रभारी केपी सिंह शनिवार की देर शाम हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध कच्ची शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मौके के लिए रवाना हो गए। मगरखाई तिराहा पहुंचने पर वहां खड़े युवक की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह भगाना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से प्लास्टिक के गैलन में रखा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम बुल्लू राजभर निवासी ग्राम जलीलपुर थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल महादेव गुप्ता, रिंकू सिंह शामिल रहें।