गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने पहले 30 जून तक चलाई जाने वाली 36 पूजा स्पेशल ट्रेनों को आगे भी चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार अगली सूचना तक किया गया है। इनके चलने के दिन, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी। सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। रेलवे प्रशासन ने दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में 18 जून को एवं 05404 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल में 19 जून को साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) स्पेशल में 22 जून से 27 जुलाई तक तथा 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर स्पेेशल में 23 जून से 28 जुलाई तक साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।