बारिश की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स हुआ बेहतर

गोरखपुर। गोरखपुर में मानसून के गोरखपुर आने के बाद लगातार हो रही बारिश ने हवा की गुणवत्ता में सुधार किया है। न सिर्फ शहर में हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है बल्कि औद्योगिक क्षेत्र सहजनवां में भी स्थिति काफी अच्छी हुई है। आलम यह है कि गोरखपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक की श्रेणी में आ गया है, वहीं सहजनवां में हवा में प्रदूषण स्तर पहले की तुलना में तकरीबन 30 प्रतिशत बेहतर हुआ है। शनिवार और रविवार को छोड़कर अन्य दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। ऐसे में हवा को प्रदूषित करने वाले तत्वों की मात्रा भी काफी बढ़ती जा रही है। लेकिन लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से हवा को प्रदूषित करने वाले तत्वों की मात्रा भी इजाफा हो रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। दरअसल एयर क्वालिटी इंडेक्स एक पैमाना है जिसमें वायु में प्रदूषण के कारकों जैसे पीएम-10, पीएम-2.5, एनओ2, एसओ2, सीओ2, ओ3, एनएच3 आदि की मात्रा की गणना की जाती है। बारिश की वजह से हवा में मौजूद यह प्रदूषण करने वाले तत्व काफी कम हो गए हैं। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि बारिश की वजह से हवा में मौजूद धूल कण समेत अन्य प्रदूूषक तत्व नीचे आ जाते हैं। ऐसे में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर हो जाती है। लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से गोरखपुर शहर और सहजनवां में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर हुआ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *