पूरी तरह से टू लेन होंगे 31 स्टेट हाईवे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 31 स्टेट हाईवे पूरी तरह से टू लेन किए जाएंगे। अभी इन हाईवे के बीच-बीच में कुछ हिस्से सिंगल लेन हैं। यानी, इनकी चौड़ाई 3 से 5 मीटर ही है, जिसे बढ़ाकर न्यूनतम 7 मीटर किया जाएगा। इन कार्यों पर करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। लोक निर्माण विभाग ने इन स्टेट हाईवे को पूरी तरह से टू लेन करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। कुल 31 जिलों में इन हाईवे को चौड़ा किया जाएगा जिनमे यह जिले हैं शामिल- ललितपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, अयोध्या, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, सीतापुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, एटा, मथुरा, हाथरस, फर्रूखाबाद, बांदा, हमीरपुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, कासगंज, उरई, हमीरपुर, महराजगंज, बस्ती, फतेहपुर, औरैया, अलीगढ़, बहराइच, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर। वर्तमान में इन 643 किमी लंबे राजमार्गों का 4 किलोमीटर से लेकर 38 किलोमीटर तक का हिस्सा सिंगल लेन है। इस बारे में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष पीके सक्सेना ने बताया कि इन हाईवे को चौड़ा करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। मानसून के बाद युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *