लखनऊ। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने की रणनीति बनाई गई है। केजीएमयू, बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो गई है। अब लोहिया संस्थान, सीडीआरआई और एनबीआरआई में भी जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू करने की तैयारी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निर्देश दे चुके हैं।
प्रदेश से सटे राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने के बाद से ही जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। कोविड पॉजीटिव के कुल सैंपल के करीब 5 फीसदी सैंपल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। खासतौर से पड़ोसी राज्यों से सटे और नेपाल सीमा से सटे जिलों अब सैंपल सैंख्या 10 फीसदी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सुरक्षित किए जा रहे हैं। इन सैंपलों की जांच के लिए लोहिया संस्थान, सीडीआरआई और एनबीआरआई में भी जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू करने की तैयारी है। दो नए केस मिलने के बाद बुधवार को ही इन तीनों संस्थानों में व्यवस्था दुरुस्त कने की कवायद शुरू हो गई है।