प्रधानमंत्री के दूत ने मॉडल ब्लॉक के हाथी ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

वाराणसी। देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के हाथी बाजार में शनिवार को दोपहर प्रधानमंत्री के दूत के रूप में खाद एवं रसद विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय और खाद एवं रसद विभाग लखनऊ की प्रमुख सचिव मीना कुमारी ने मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड वार्ड भी देखा। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के प्रत्येक गांव तक केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे। फोर्टिफाइट मार्का राइस का वितरण प्रत्येक स्कूलों में मिड डे मील के लिए वितरण किया जा रहा है। ताकि बच्चों में कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में रेगुलर हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है इसका रिजल्ट कुछ दिनों के बाद पता चलेगा। पूरे देश में 15 राज्यों में यह प्रोग्राम चल रहा है। इससे पहले उन्होंने मॉडल तालाब, सामुदायिक शौचालय, एएनएम सेंटर, सोसाइटी केंद्र को देखा। इस दौरान हाथी गांव के दीनानाथ गुप्ता ने अपने राशन कार्ड को काटे जाने की शिकायत की। इस पर उन्होंने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर तीन महिलाओं की गोद भराई रस्म पूरी की और बच्चों में जूस भी वितरित किया। इसके अलावा दो बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को झूला भी उपलब्ध कराया। सचिव ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी धर्मवीर सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया और खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्याम मोहन सिंह की तारीफ की। निरीक्षण के दौरान मनीष कुमार चौहान, डीपी सिंह, श्याम मोहन सिंह, इलियास अहमद, बिंदु कुमारी, एके मिश्रा, दिवाकर सिंह, रमेश चंद दुबे, दिनेश प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *