प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के 14 सांसद बनाए गए मंत्री

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद अब मंत्री बनाए गए हैं। प्रदेश में भाजपा के 62 लोकसभा और 22 राज्यसभा सदस्य सहित 84 सांसद हैं, जबकि सहयोगी अपना दल (एस) के दो सांसद है। इनमें से प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल में 15 मंत्री है। पहली बार ऐसा हुआ है जब केंद्र सरकार में इतनी बड़ी संख्या में यूपी को प्रतिनिधित्व मिला है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे भाजपा का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी देश के प्रधामंत्री हैं। वहीं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री है। वहीं मोदी के दूसरे कार्यकाल में सरकार के मंत्रिमंडल में चंदौली के सांसद महेंद्रनाथ पांडेय को कौशल विकास मंत्रालय, अमेठी से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को चुनाव हराकर सांसद बनी स्मृति जुबिन ईरानी केंद्र में महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय, बरेली के सांसद संतोष गंगवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, गाजियाबाद के सांसद जनरल वी.के.सिंह को सड़क परिवहन राज्यमंत्री, मुजफ्फर नगर के सांसद संजीव बालियान को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को राज्यमंत्री बनाया गया था। राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाकर नगरीय विकास और नागरिक उड्डयन जैसे दो बडे़ मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *