प्रयागराज। प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस रूट पर जमीन अधिग्रहण का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत रेलवे द्वारा अभी नैनी से डीडीयू के बीच ही थर्ड लाइन बिछाने का काम होगा। प्रयागराज से नैनी के बीच थर्ड लाइन बिछाने का काम दूसरे चरण में होगा। इस दौरान यमुना पर रेलवे द्वारा एक नया पुल भी बनाया जाएगा। प्रयागराज से डीडीयू के बीच तीसरी लाइन बिछ जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की समय पालनता में भी खासा सुधार आएगा। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि प्रयागराज-डीडीयू के बीच थर्ड लाइन का काम जल्द शुरू होगा। इस दौरान डीआरएम ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तमाम उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मंडल में 350 मालगाड़ी और 275 यात्री ट्रेन का संचालन हो रहा है। 275 में से 220 ट्रेनें ऐसी हैं जिनकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अप्रैल से जून की अवधि में 92 फीसदी ट्रेनें समय पर चली। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक मंडल में ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी। डीआरएम के अनुसार प्रयागराज मंडल रेल विद्युतीकरण का 89 फीसदी काम हो गया।