वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएंगे। इसकी जानकारी जिला प्रशासन के पास आ गई है। पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। वह रुद्राक्ष के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा भी प्रस्तावित हो रही है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की। डीएम ने बताया कि पीएमओ को कार्यक्रम फाइनल करना है। प्रधानमंत्री तकरीबन 1550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसमें ग्रामीण पेयजल योजना को शामिल किया गया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की रूपरेखा अभी तय होना बाकी है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम आना भी बाकी है।