शिक्षा। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी एड 2021 की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई दिन शुक्रवार को किया जाएगा। परीक्षा पूर्व की भांति दो पालियों में सम्पन्न होगी। बता दें कि पहले परीक्षा की तारीख 18 जुलाई तय की गई थी पर गुरुवार को इसमें बदलाव कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा। प्रदेश में बीएड परीक्षार्थियों की संख्या 5,91,305 है। इस बार भी पिछले वर्ष की भांति केवल सरकारी और अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बता दें कि यूपी बीएड जेईई 2021 में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के करीब 2900 कॉलेजों में करीब 2.40 लाख सीटों पर भर्ती की जाएगी।