लखनऊ। भाजपा सरकार की प्राथमिकता और उद्देश्य सिर्फ विकास है। इसलिए उद्यमियों को ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए जिनका मकसद विकास करना हो। ये बातें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बृहस्पतिवार को गोमतीनगर स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाएं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश सरकार ने एक बड़ा बजट इकाइयों को शुरू करने के लिए ऋ ण के रूप में उपलब्ध कराया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सब्सिडी देती हैं, लेकिन बहुत से उद्यमियों को इसका पता नहीं चल पाता। ऐसे में हम एक ऐसी टीम बनाएंगे, जो समय-समय पर उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं व उनसे जुड़ी सब्सिडी की जानकारी देगी। एसोसिएशन के महासचिव दिनेश गोयल ने कहा कि हम सभी मिलकर समस्याओं का निपटारा तेजी से करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी अश्वनी खंडेलवाल, नवनिर्वाचित सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नीरज सिंघल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल उपस्थित रहे।