बच्चों के लिए आई कोरोना किट…

कानपुर। बच्चों के लिए भी बड़ों की तरह कोरोना किट आ गई है। इसमें बच्चों की उम्र के लिहाज से दवाएं तय कर दी गई हैं। इनमें पैरासीटामॉल समेत अन्य दवाएं हैं। छोटे बच्चे के लिए दवा सिरप की शक्ल में रहेगी। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि किट आ गई हैं। इन्हें घरों में निगरानी समिति के जरिये पहुंचाया जाएगा। किट जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। शून्य से एक साल, एक से पांच साल और पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग किट आई हैं। बच्चों की उम्र के लिहाज से दवाएं तय हैं। बताया कि 12 से 18 साल के लड़के, लड़कियों को वयस्क वाली किट ही दी जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर यह तैयारी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *