बाबतपुर और कादीपुर में बनाए जाएंगे दो आरओबी

वाराणसी। बाबतपुर-बलुआ-महुजी मार्ग पर दो आरओबी निर्माण सहित 104 करोड़ की लागत से पांच रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इसमें बाबतपुर और कादीपुर आरओबी के अलावा लोहता स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म उच्चीकरण एवं एडिशनल लाइन, शिवपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म विस्तार एवं 1.6 किमी लांगर लूप निर्माण, व्यासनगर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज और गाजीपुर रूट पर दो अंडरपास का निर्माण शामिल है। केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसके लिए प्रयास किया था। केंद्रीय मंत्री के अनुसार बाबतपुर-बलुआ-महुजी मार्ग पर पड़ने वाली उत्तर रेलवे की बाबतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 44 करोड़, पूर्वोत्तर रेलवे के कादीपुर (चौबेपुर) में 35 करोड़ की लागत से दो आरओबी बनेंगे। बाबतपुर आरओबी की टेंडर संबंधी औपचारिकताएं जून के अंतिम सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी। इस पुल के संपर्क मार्ग का निर्माण राज्य सरकार के कोटे से कराया जाएगा। कादीपुर आरओबी एवं इस पर बनने वाले संपर्क मार्ग के लिए राज्य सरकार की सहमति एवं स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लोहता स्टेशन पर प्लेटफॉर्म उच्चीकरण एवं एडिशनल लूप लाइन के लिए पांच करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। इसका निर्माण दिसंबर तक पूरा होना है। शिवपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार के लिए चार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह कार्य अक्तूबर तक पूरा कराया जाएगा। साथ ही मालगाड़ियों के ठहराव एवं लोडिंग-अनलोडिंग के लिए 1.6 किमी लंबे लांगर लूप के निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं। यह परियोजना मार्च 2022 तक पूरी हो जाएगी। वाराणसी-चंदौली की सीमा पर स्थित व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके टेंडर की प्रक्रिया जून 2021 तक पूर्ण हो जाएगी। अक्तूबर तक कार्य पूर्ण कराया जाएगा। वाराणसी-गाजीपुर रेल रूट पर सारनाथ एवं वाराणसी के बीच गेट नंबर 22-बी पर सड़क के दोनों तरफ अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। अंडरपास के निर्माण के लिए तीन करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। इसी रूट पर सारनाथ-कादीपुर के बीच पियरी गांव में बनाए जा रहे अंडरपास को जनता की मांग पर गांव के उत्तर नहर के पास रोड पर बनाने के लिए डीआरएम ने सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *